मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के जीवन पर फिल्म बनायी जा रही है. युवराज सिंह की बायोपिक का ऐलान हो गया है. फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. तरन आदर्श ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, भूषण कुमार-रवि भगचांदका, युवराज सिंह की बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे. इसमें उनकी ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड लड़ाइयों को दिखाया जाएगा. इसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है. गौरतलब है कि युवराज सिंह को भारतीय क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाता है. इसके अलावा वर्ष 2011 में उन्हें कैंसर हो गया था, जिसपर उन्होंने जीत हासिल की. युवराज सिंह के इसी सफर पर अब एक बॉयोपिक बनने वाली है.
हालांकि एक बार अपने इंटरव्यू में खुद युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि उनपर बायोपिक बनती है तो उसमें सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका किरदार निभाना चाहिए. दरअसल सिद्धांत के लिए प्लस पॉइंट ये है कि उनका लुक और डीलडौल काफी कुछ क्रिकेचर से मिलता जुलता है लेकिन ये देखना बाकी है कि उन्हें ये किरदार निभाने का मौका मिल पाता है या नहीं. सिद्धांत ने इससे पहले क्रिकेट पर आधारित वेब-सीरीज़ ‘इनसाइड एज’ में क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी. वहीं कुछ फैन्स ने युवी के रोल के लिए टाइगर श्रॉफ का नाम लिया है. काफी लोगों ने एक ही सवाल पूछा है- कौन हो सकता है इसमें एक्टर?
साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह को कैंसर था और इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी, वो वर्ल्ड कप खेलते रहे और इसे जीतकर भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था. युवराज के इस हिम्मत ने देशवासियों को हैरान कर दिया था और वे वर्ल्ड कप 2011 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजे गए थे.
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
This website uses cookies.