पटना : बिहार में फिर पुलिस पर पथराव की खबर सामने आ रही है. दरअसल पटना के मनेर में सोशल मीडिया पर लड़की के फोटो को लगाने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन के लिए गांव पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही दोनों गुटों के लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. साथ ही पुलिस के वर्दी भी फाड़ दिये. इस पथराव में मनेर थाना के दरोगा रणजीत सिंह सहित करीब 6 पुलिस कर्मी घायल हो गये. वहीं इस घटना में 8 लोग घायल हुए है.
बताया जा रहा है कि पुलिस की गश्ती गाड़ी पर भी लोगों ने पथराव कर दिया. इससे पुलिस गश्ती गाड़ी के शीशे टूट गए और गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची और छह लोगों को हिरासत में लिया है. घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव घीमान ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.
भाई ने लड़के की पड़कर जमकर पिटाई कर दी
बताया जा रहा है कि मनेर थाना के खासपुर पंचायत में किसी लड़के के द्वारा गांव के ही एक लड़की का फोटो सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर लगा दिया गया था. इसे लेकर लड़की के भाई ने उस लड़के को पड़कर जमकर पिटाई कर दी. इसी क्रम में वह लड़का भाग कर अपने गांव पहुंचा. घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग इस मामले को परिवार के बीच बैठकर सुलह मशवरा कर दिए. इस बीच मंगलवार की शाम वह लड़का मनेर के खासपुर गांव पहुंचा था. इस बात की सूचना लड़की के भाई को मिल गई.
पुलिस ने पांच लोगों को लिया हिरासत में
दोनों पक्ष के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए और जमकर मारपीट पथराव शुरू हो गया. इस बात की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मनेर थाना को कर दी. सूचना मिलते ही मनेर थाना के दारोगा रंजीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही पूर्व मुखिया के समर्थकों के द्वारा पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया. इस पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. बाद में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में दिनेश राय, रणजीत कुमार, चिंटू कुमार सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें: कोहरे ने थामी रफ्तार : 10 फ्लाइटें पहुंची देर से, 2 उड़ानें रद्द, वंदे भारत एक्सप्रेस भी लेट