रांचीः हर दिल अजीज माही की एक और अदा आप को अपना दीवाना बना लेगी. पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी ने हरियाणा से मिलने पहुंचे एक फैन की मन चाही मुराद पूरी कर दी है. इस पर प्रशंसक की खुशी का ठिकाना नहीं है. माही के बंगले से निकलकर खुशी का इजहार किया. प्रशंसक ने अपने चहेते खिलाड़ी को I LOVE U भी कहा. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
ये है flashback
दरअसल हरियाणा के रहने वाले अजय गिल, धौनी के जबरा फैन हैं. 3 माह पहले ये धौनी से मिलने पैदल चलकर रांची पहुंचे गए थे. यहां महेंद्र सिंह धोनी के साथ अजय गिल की मुलाकात नहीं हो पाई. उन्हें पता चला कि धौनी चेन्नई में हैं. इस पर अजय माही के फार्म हाउस के पास ही धरने पर भी बैठ गए थे. अजय का कहना था कि जब तक वे महेंद्र सिंह धोनी से मिल नहीं लेंगे, तब तक सड़क किनारे ही बैठे रहेंगे. उस दौरान कुछ सामाजिक संगठनों ने अजय गिल को समझा कर उसे हरियाणा भेजा था.
अजय दोबारा पहुंचे रांची
इधर, अजय गिल एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी से मिलने रांची पहुंचे हैं. रांची में जब महेंद्र सिंह धौनी को पता चला कि हरियाणा से चलकर उनका प्रशंसक रांची पहुंचा है तो उन्होंने गर्मजोशी के साथ उसका स्वागत किया और अपने फार्म हाउस पर अजय से मुलाकात की. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को गले लगाकर आई लव यू (I LOVE U) कहा. अजय के वहीं रहने की भी वहीं व्यवस्था कर दी गई है.
फ्लाइट से भेजेंगे घर
जानकारी के मुताबिक अजय को फ्लाइट से हरियाणा भेजा जाएगा. इसकी भी व्यवस्था की गई है. इधर धौनी से मिलकर अजय की खुशी का ठिकाना न रहा. उन्होंने फार्म हाउस से बाहर निकलकर खुशी का इजहार किया. अजय ने कहा कि धौनी से मिलकर काफी खुश हैं. उन्हें 1436 किलोमीटर पैदल चलने का परिणाम अच्छा रहा. फिलहाल अजय और महेंद्र सिंह धौनी का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है .