देवघर: जब कुछ खो जाता है तो बहुत बुरा लगता है और अगर वह खोई हुई चीज कीमती जेवरात है तो ज्यादा अधिक तकलीफदेह होती है, लेकिन अगर खोया हुआ जेवरात मिल जाए तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। दरअसल, देवघर नगर थाना की पुलिस ने कोलकाता से देवघर पहुंचे एक परिवार के लोगों का टोटो में छूटा लाखों का जेवरात तत्परता से बरामद कराया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोलकता के रहने वाले गौतम साह अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाबा का दर्शन करने आये हुए थे। इस दौरान टोटो में उनका बैग छूट गया।
बैग में जेवरात, मोबाइल फोन, 4500 रुपया समेत अन्य जरुरी सामान था। टोटो में बैग छूटने के बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत थाना में संपर्क किया। मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने बिना देर किए खोजबीन शुरु की और महिला का बैग ढूंढ निकाला। नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने जेवरात से भरा बैग, पैसा और मोबाइल उनके संबंधित स्वामी को सौंपा। परिवार के लोगों के हाथों में छूटा हुआ सामान आ जाने से यह तोहफे जैसा लगा। थाना प्रभारी द्वारा मंगलवार को नगर थाना में मालिकों को बुलाकर उनके गुम हुए सामान लौटाए है। गुम सामान मिलते ही मालिकों के चेहरों पर खुशी देखते बनी।