हजारीबाग। नशे में धुत प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर शादी की जिद कर रही प्रेमिका की तालाब में धकेल कर हत्या कर दी। उसका शव शनिवार को मटवारी के पकाही तालाब में मिला। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोर्रा थाना में युवती के माता के आवेदन पर प्रेमी और उसके दोस्त को हत्या का नामजद आरोपित बनाया गया है। युवती कोर्रा भुईयां टोली है और युवक भी मटवारी भुईयां टोली के है। युवती का शव मिलने के बाद मटवारी और कोर्रा क्षेत्र में हंगामा मच गया। नाराज लोगों ने कोर्रा चौक को पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।