जमशेदपुर: रविवार दोपहर को शहर के सुंदरनगर थाना स्थित मालखाना में अचानक आग लग गई, जिससे थाना परिसर में रखे एक दर्जन से अधिक वाहन जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना मिलते ही थाना प्रशासन ने तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया. आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किस कारण से लगी. थाना प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और जांच के बाद ही आग के कारणों के बारे में अधिक जानकारी दी जा सकेगी.