पटना: पहाड़ों पर हुई तेज़ और मूसलाधार बारिश के बीच करकट गढ़ जल प्रपात पर पहुंचे पिकनिक मनाने एक दर्जन सैलानी घंटो रहें फंसे. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया. फंसे सैलानियों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी. सभी सैलानी रोहतास जिला के कोचस के निवासी बताए गए हैं.
बता दें की बीते दिन को कैमूर के पहाड़ी क्षेत्रो मे ज़ोरदार और मूसलाधार बारिश होने से जल प्रपात करकट गढ़ मे अचनाक पानी बढ़ गया. जिससे जल प्रपात का आनंद ले रहें करीब एक दर्जन सैलानी बीच मे फंस गए. पहाड़ों के बीच पेड़ों के बीच घंटो फंसे रहें. रविवार की देर शाम इसकी जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी ने गंभीरता से लेते हुए चैनपुर पुलिस को गोताखोरों के साथ जल प्रपात पर रवाना किया था. मौके पर पहुंचे गोताखोर पहाड़ो पर पानी की तेज़ धारा के बीच ज़ब निकालने मे असफल रहें तब आखिरकार जिलाधिकारी के आदेश पर डैम को बंद किया गया. आरा से एनडीआरीफ की टीम बुलाई गई. जो रात्रि एक बजे करकट गढ़ जल प्रपात पहुंची. लेकिन रात भर तेज़ बारिश के कारण आज सुबह फँसे सभी सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सभी सैलानी रोहतास जिला के कोचस के वार्ड नंबर 13के निवासी बताए गए है.