रांची : राज्यपाल रमेश बैस से आज हिन्दू जागरण मंच, झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि शाहदेव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट कर रांची के प्राचीन काली मन्दिर और हनुमान मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट की स्थापना एवं चर्च रोड, हिंदपीढ़ी, पुरानी रांची , किशोर गंज के हिन्दुओं की सुरक्षा के संदर्भ में एक ज्ञापन समर्पित किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि हिन्दू जागरण मंच, झारखंड गत 10 जून को रांची में हुई हिंसा की घटना की निंदा करती है। शिष्टमंडल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि डेली मार्केट थाना के आसपास के क्षेत्र में पुलिस विभाग की जमीन है, जिनमें पहले पुलिस कर्मियों के आवास थे, जो वर्तमान में बंद पड़े हैं । पुलिस विभाग द्वारा उनमें स्थायी पुलिस छावनी का निर्माण किया जा सकता है ताकि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हो सके।
शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष ऋषि नाथ शहदेव ,प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता प्रमुख संजय कुमार वर्मा, महानगर अध्यक्ष चंदन मिश्रा मौजूद थे।