रांची: अगर आपको भी कोई ऐसा आफर दे कि इंस्टाग्राम में वीडियो को लाइक और उसका स्क्रीन शॉट लेकर भेजें. जिससे कि आपको काफी पैसे मिलेंगे. बस इस चक्कर में ही रांची की एक महिला फंस गई. इतना ही नहीं इस चक्कर में 29.94 लाख रुपए ठग लिए. पीडित महिला ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच की और दिल्ली से उसे गिरफ्तार कर लिया. साइबर अपराधी का नाम रवि शंकर है और वह नई दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और कई सिम कार्ड बरामद किए हैं.
बता दें कि रवि ने महिला से व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया और इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक कर स्क्रीनशॉट भेजने को कहा. साथ ही कहा कि ये पार्ट टाइम जॉब होगा. जिसके लिए महिला को टास्क दिया जाने लगा. हर टास्क के पैसे मिलने लगे. इसके बाद साइबर अपराधी ने टास्क और हाई रेटिंग के लिए टेलीग्राम आईडी @Alyssa के जरिए महिला से संपर्क किया. इस टेलीग्राम प्रोफाइल के जरिए दिए गए टास्क को पूरा करने के लिए उन्हें अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करने को कहा. इसके बाद उन्हें एक वेबसाइट अकाउंट बनाने को कहा गया. जहां महिला द्वारा किए गए निवेश का लाभ दिखाई देता था. लेकिन महिला को उससे कोई लाभ नहीं मिला. 29.94 लाख रुपये की ठगी के बाद महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.