रांची: साइबर थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया. जिसमें इंवेस्टमेंट करने के बाद 10 गुणा राशि मिलने का आफर दिया गया. इस चक्कर में पीड़ित से साइबर अपराधियों ने 96.2 लाख रुपए ठग लिए. इस मामले में साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ठगी के शिकार ने बताया कि वाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया गया और राशि निवेश करने का प्रलोभन दिया गया. इसके वाट्सएप पर Link https:/poemsvip.vip के जरिए निवेश करते हुए मूल राशि का 10 गुणा करने का प्रलोभन दिया गया. ऐसे में कुल 96.2 लाख का साईबर अपराधियों द्वारा अवैध हस्तानांतरण कराते हुए ठगी कर ली गई. उक्त काण्ड में अनुसंधान के क्रम में एक साईबर अपराधकर्मी को पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पर Proprietorship Firm Dinesh Paint के नाम पर बने संलिप्त Jana Small Finance Bank account 4747020001074376 में 1 महीने में में 2,30,74,569 रुपए क्रेडिट हुआ है. गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से प्राप्त विवरणी के अनुसार पाया गया कि उपरोक्त खाता के विरूद्ध आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़िसा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना इत्यादी के कुल 27 शिकायते दर्ज है. वहीं Firm Dinesh Paint के नाम से बने RBL Bank खाता संख्या 409002077834 के विरूद्ध 18 शिकायतें दर्ज है.