गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नक्सलियों की मदद करने वाला व लेवी वसूलने वाला एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने को लेकर दो अंजान व्यक्ति गेंडा संतरूपी जंगल के आस-पास में एक मोटरसाईकिल से घूम रहा है। जिसके बाद एसपी ने एक टीम गठित कर गिरिडीह पुलिस ने जंगल में प्रवेश किया. जिसके बाद पुलिस को देखते ही दोनो आपराधी भागने लगा.
जिसमें से एक नक्सली मददगार घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. वहीं दूसरे अपराधी को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया. जिसकी पहचान चुन्नू लाल मुर्मू, पिता फिनी लाल मांझी, गांव बिसाय, थाना टाटीझरिया, जिला हजारीबाग के रुप में हुई है. इसके पास से नक्सलियों से संबंधित पर्चा, रसीद, एक मोबाईल समेत एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया. वहीं पुछताछ के दौरान इसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस दुसरे अपराधी की तलाश में जुट गई है.