समस्तीपुर। जिले के नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह बैंक लूटने आये एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बुधवार की सुबह बैंक खुलते ही दो अपराधी बैंक में ग्राहक बन कर प्रवेश कर गए और बैंककर्मियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर लॉकर खोलने को कहा। इस दौरान बैंक के सुरक्षा गार्ड ने एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि एक अन्य अपराधी फरार हो गया।इस दौरान प्रतिरोध करने पर अपराधी ने तेज हथियार से महिला बैंककर्मी और सुरक्षा गार्ड को घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बैंक पहुंच कर गिरफ्ता रअपराधी से पूछताछ की। गिरफ्तार अपराधी के बयान के आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।