गिरिडीह: गोली लगने से गिरिडीह पुलिस का एक आरक्षी घायल हो गया. घायल आरक्षी का नाम अजय कुमार यादव. अजय गिरिडीह पुलिस लाइन में पदस्थापित है. घायल जवान को इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां पर दो डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया जिसके बाद पैर में लगी गोली को निकाल दिया गया.
वहीं, जवान के घायल होने की सूचना पर एसपी अमित रेणू भी अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने जवान का हाल जाना. डॉक्टर से भी बात की. जब डॉक्टर ने बताया कि खतरा की बात नहीं तब जाकर एसपी अस्पताल से निकले. इनके अलावा एएसपी हारिस बिन जमा, डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी भी पहुंचे. पूरी घटना की जानकारी ली.
गलती से दब गया ट्रिगर
घायल से मिलने के बाद मुख्यालय डीएसपी संजय राणा ने बताया कि बगोदर थाना पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा बरामद किया था जिसका कांड संख्या 231/21 है. उस कट्टे को जांच के लिए लेकर मंगलवार को बगोदर थाना का एक अधिकारी पुलिस लाइन आया था. कट्टा को लेकर बगोदर थाना का अधिकारी सार्जेंट मेजर के पास पहुंचा.
मेजर ने अपने मुंशी को निर्देश दिया कि इस कट्टा को रखना है जिसे कल जांचा जाएगा. मुंशी कट्टा को लेकर सम्बंधित स्थान पर रखने जा रहा था इसी दौरान ट्रिगर दब गया और गोली जमीन से टकरा कर अजय के पैर में जा लगी. बताया कि अजय के पैर में लगी गोली निकाल दी गई है और वह खतरे से बाहर है. बताया कि अजय देवरी थाना इलाके के चतरो का रहनेवाला है.