E-Cigarette Smuggling : पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार के रक्सौल स्टेशन पर ई-सिगरेट तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. रेलवे ने इस मामले में रक्सौल स्टेशन के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले कोचिंग सुपरिटेंडेंट सह पार्सल इंचार्ज मानिकचंद को भी सस्पेंड किया जा चुका है. यह कार्रवाई रेलवे के वाणिज्य विभाग ने की है और इस मामले में अभी और लोगों पर कार्रवाई हो सकती है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 15 दिसंबर को सीमा शुल्क विभाग की टीम ने रक्सौल रेलवे स्टेशन से सत्याग्रह एक्सप्रेस में चाइनीज ई-सिगरेट की बड़ी खेप जब्त की थी. यह खेप लगभग तीन करोड़ रुपये की थी और इसे कॉस्मेटिक सामान के नाम पर बुक किया गया था. इस तस्करी के खुलासे के बाद से रेलवे प्रशासन और सीमा शुल्क विभाग ने तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऐसे हुआ था तस्करी का खुलासा
सीमा शुल्क विभाग, पटना के आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक के निर्देशन में नेपाल से लगे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एक सघन अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस के ब्रेकवान (पार्सल) की चेकिंग की गई, जिसके बाद ई-सिगरेट की तस्करी का खुलासा हुआ. यह ऑपरेशन देशभर में एक साथ किए गए सबसे बड़े ई-सिगरेट ऑपरेशनों में से एक माना जा रहा है.
बिहार से दिल्ली तक तस्करी की थी तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, तस्कर बिहार के रास्ते दिल्ली तक नया रूट विकसित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कस्टम की चौकसी के कारण उनका प्रयास विफल हो गया. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई ने तस्करों के भारत विरोधी प्रयासों को नाकाम किया है.
Also Read: ट्रेनों की जेनरल बोगी में अब होगी आरामदायक यात्रा, धक्का-मुक्की से मिलेगा छुटकारा