अररिया: बिहार के अररिया जिले के भरगामा प्रखंड में एक अनोखे बच्चे का जन्म हुआ है, जिसके चार हाथ, चार पैर और तीन कान हैं. स्थानीय लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं और इस बच्चे को भगवान का अवतार बता रहे हैं. किशोर राय की पत्नी सुलेखा देवी ने रानीगंज सामुदायिक अस्पताल में इस बच्चे को जन्म दिया. ग्रामीणों का कहना है कि यह बच्चा माता दुर्गा के आगमन का प्रतीक है, क्योंकि इसका जन्म माता दुर्गा के विसर्जन के बाद हुआ. महिलाएं इसे माता की असीम कृपा मानते हुए बच्चे की पूजा-अर्चना कर रही हैं. बच्चे को देखने के लिए अस्पताल और रहडिया गांव में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि इस तरह का जन्म कोई अनोखी घटना नहीं है. मेडिकल साइंस में इससे पहले भी ऐसे मामलों की जानकारी मिल चुकी है. बताया जा रहा है कि बच्चे ने जन्म के कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया, लेकिन परिजनों ने इसे देवी का रूप मानकर पूजा अर्चना जारी रखी