पलामू : एक तरफ क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस जिले भर में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर बाइक सवार अपराधी मुर्गा व्यवसायी से सोमवार को डेढ़ लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। मामला चैनपुर थाना क्षेत्र का है। वन विभाग के चेकनाका के पास दिनदहाड़े इस छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया। मुर्गा व्यवसायी एसबीआई से रुपए निकाल कर आ रहे थे और इसी बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
चैनपुर इलाके के डुमरी निवासी मोइन अंसारी की चैनपुर थाना के पास मुर्गा की दुकान है। सोमवार को मोइन मेदिनीनगर में एसबीआई की कचहरी शाखा से दो लाख रुपए निकाल कर अपने गांव के ही कृष्णा पाल के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। डेढ़ लाख रुपए मोइन ने एक थैले में रखा था। जबकि 50 हजार रुपए पैकेट में था।
दोपहर 12 बजे के करीब चैनपुर वन विभाग के चेकनाका के पास मोइन पहुंचे ही थे कि पीछे से आए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर रुपए से भरा थैला छीन कर फरार हो गए। अपराधियों ने इतनी तेजी से वारदात को अंजाम दिया कि मोइन और कृष्णा कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अपराधी काफी दूर निकल गए।
इस संबंध में मुर्गा व्यवसायी ने चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधी पैसा निकालने के दौरान बैंक से ही मोइन की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे।
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.