Joharlive Team

गिरिडीह। जिले में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भलकुद्दर पंचायत बैजुबांक स्थित पतरो नदी घाट से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ था। इस मामले में बेंगाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अवैध संबंध होने के शक के आधार पर हत्याकांड को अंजाम देने की बात बताई जा रही है। मृतक के पुत्र के शिकायत पर थाना में कांड संख्या 178/20 के तहत सात नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक के बेटे कासिम मियां ने आरोप लगाया है कि उसके पिता की हत्या अवैध संबंध के शक के आधार पर की गई है। 14 अगस्त की रात अकबर मियां अपने घर पर सोया था, अहले सुबह वह बैजुबांक स्थित आरोपी महिला के घर मुर्गा खरीदने गया था, जहां साजिश के तहत लोगों ने उसकी हत्या कर दी और शव को पतरो नदी में फेंक दिया। कासिम मियां ने अपने आवेदन में एक महिला समेत बैजुबांक निवासी लिखन उर्फ लखन बेसरा, राजा बेसरा, विनोद बेसरा, चिड़ी बेसरा और मुन्ना बेसरा पर अपने पिता की रड और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

सदर एसडीपीओ कुमार गौरव मामले की जांच में जुटे हुए हैं और पुलिस हिरासत में लिए गए पति-पत्नी से पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम हत्याकांड के उदभेदन में लगी हुई है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Share.
Exit mobile version