रांची। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में एक उम्मीदवार 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है। उपायुक्त ने कहा कि जनवरी 2022 में चुनाव आयोग के ओर से यह आदेश जारी किया गया है। गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में उपायुक्त ने बताया कि मांडर विधानससभा उपचुनाव के लिए कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। स्क्रूटनी में चार उम्मीदवारों का नामांकन अस्वीकृत किया गया है। इनमें गुलाबी कुमारी, विश्राम उरांव, चाइना मिंज और विकास ज्योति उरांव शामिल है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 15 उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकृत किया गया। नाम वापसी की आखिरी दिन गुरुवार को एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया। नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार का नाम शिशिर लकड़ा है। वह आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन पार्टी से थे। उनका प्रतीक चिन्ह पतंग था। उन्होंने कहा कि 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे है
ये है उम्मीदवार
गंगोत्री कुजूर भाजपा, प्रतीक चिन्ह कमल
शिल्पी नेहा तिर्की, इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रतीक चिन्ह हाथ
सुभाष मुंडा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिसिस्ट) प्रतीक चिन्ह हथौड़ा हंसिया और सितारा
दिनेश उरांव नवोदय जनतांत्रिक पार्टी, प्रतीक चिन्ह कम्प्यूटर
रेखा कुमारी शिवसेना, प्रतीक चिन्ह कटहल,
शिवचरण लोहरा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिसिस्ट- लेनिनिस्ट) रेड स्टार, प्रतीक चिन्ह आरी
ये हे निर्दलीय उम्मीदार
अगनी तिर्की प्रतीक चिन्ह रोड रोलर, अशोक उरांव
प्रतीक चिन्ह फुटबॉल, आनन्द पॉल तिर्की
प्रतीक चिन्ह गन्ना किसान, जोहन तिर्की
प्रतीक चिन्ह गैस सिलेण्डर, देव कुमार धान
प्रतीक चिन्ह ऑटो रिक्शा, निरोज उरांव
प्रतीक चिन्ह बैटरी टोर्च, मार्शल बारला
प्रतीक चिन्ह एयर कंडीशनर, सुशील उरांव
प्रतीक चिन्ह कैंची
उपायुक्त ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई भी एम) मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफ एल सी) कार्य पूरा हो चुका है। 433 मतदान केंद्रों पर कुल 1732 मतदानकर्मियों की आवश्यकता होगी। 25 प्रतिशत रिज़र्व (433) के साथ कुल 2164 मतदानकर्मियों की आवश्यकता है। चार सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं । कुल मतदान केन्द्र – 433 (सहायक मतदान केन्द्र- 4 सहित) है। इनमें अति संवेदनशील 141, संवेदनशील 218, समान्य 74 है। उपायुक्त ने कहा कि 202 बूथों में वेब कास्टिंग होगी। 94 माइक्रो ऑब्ज़र्वर, 35 आदर्श मतदान केन्द्र ,13 जोनल पदाधिकारी, 69 सेक्टर, 54 क्लस्टर बनाया गया है। उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4871 इसमें पोस्टल बैलट से मतदान करने के इच्छुक 440 है। इनके घर में पोस्टल बैलट के जरीये मतदान कराया जायेगा। शेष 4431 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पहुंचाने के लिए 150 वाहनों का उपयोग किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 80 प्लस वृद्ध की संख्या 7704 है, इसमें पोस्टल बैलट से मतदान के इच्छुक 392 है। मतदानकर्मियों और पुलिस बल के लिए 95 वाहन की व्यवस्था है।