Ramgarh : महाकुंभ प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस में भीषण आग लग गई. यह हादसा कुजू ओपी क्षेत्र के रांची पटना मुख्य मार्ग NH-33 की है. इस हादसे में बस के ड्राइवर और सभी श्रद्धालु किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. लेकिन आग की लपटे देखते ही देखते पूरी बस में फैल गई, जिससे बस पूरी तरह जलाकर खाक हो गई.
घटना उस समय घटी जब बस रांची से महाकुंभ प्रयागराज जा रही थी और हेसागढ़ा के पास अचानक बस के पिछले हिस्से से धुंआ निकलने लगा. ड्राइवर ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे रोका और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती गई. इस बीच ड्राइवर और अन्य यात्री किसी तरह बस से बाहर निकल गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ.
आग की घटना के बाद रांची पटना मुख्य मार्ग पर करीब 2 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ और रांची पटना मार्ग को वन-वे किया गया था. कुछ यात्री वापस लौट गए, जबकि अन्य ने दूसरी बस से प्रयागराज के लिए अपनी यात्रा जारी रखी. कूजू ओपी थाना प्रभारी मो. नौशाद ने बताया कि उन्हें देर रात आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. ड्राइवर ने बताया कि बस के पिछले टायर से घर्षण की आवाज सुनाई दी थी और इसके बाद धुंआ निकलने लगा था. जब तक बस को किनारे किया गया आग फैल चुकी थी. जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
Also Read : बाइक से टकराकर रोड पर गिरे, फिर मालवाहक ने दोनों को रौंद डाला