पटना : नौबतपुर में बुधवार की रात दो गोतनी के बीच मकान बंटवारा को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद में एक गोतनी ने दूसरे को लाठी-डंडा से बुरी तरह पीट दिया। खून से लथपथ इलाज के लिए परिवार के लोगों ने उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपित मकान छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, नौबतपुर थाना के बाबूपुर गांव में बुधवार की देर रात रामबाबू की पत्नी सरोज देवी और उनके भाई श्याम बाबू की पत्नी गीता देवी के बीच घर के बंटवारा को लेकर विवाद शुरू हुआ।

बातों-बातों में शुरू हुआ यह विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। गीता देवी ने अपनी गोतिनी सरोज देवी को धारदार हथियार से वार किया , इससे सरोज देवी बुरी तरह घायल हो गए। सिर पर गहरा चोट लगने के कारण सरोज देवी के सर से खून का रिसाव काफी होने लगा। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में सरोज देवी को इलाज के लिए पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सरोज देवी की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया ।

परिजनों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सरोज देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है । इस मामले में नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि घटना के बाद आरोपित गीता देवी और उनके परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हैं । उन्होंने बताया कि सरोज देवी के परिजनों के द्वारा जैसा आवेदन दिया जाएगा उसी आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी ।

Share.
Exit mobile version