Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची से एक सनसनीखेज अपहरण का मामला सामने आया है. जिले के हिंदपीढ़ी इलाके में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों का शनिवार को अपहरण कर लिया गया. दोनों बहनें आधार कार्ड बनवाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वापस घर नहीं आई.
आधार कार्ड बनवाने निकली थी
पिता ने बताया कि शनिवार को उनकी दोनों बेटियां मंगल टॉवर में आधार कार्ड बनवाने गई थीं. इसके बाद, दोपहर करीब 1:00 बजे दोनों ने ऑटो चालक से हिंदपीढ़ी जाने की बात की, लेकिन चालक ने उन्हें हिंदपीढ़ी नहीं ले जाकर किसी अज्ञात स्थान की ओर ले जाना शुरू कर दिया. जब लड़कियों को संदेह हुआ, तो उन्होंने अपने पिता को फोन किया. फोन पर बात करते वक्त अचानक चालक ने लड़कियों से उनका फोन छीन लिया, जिससे परिजन और चिंतित हो गए.
लड़कियों के पिता ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद, सदर थाना, हिंदपीढ़ी पुलिस और खादगढ़ा टीओपी की पुलिस ने लड़कियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को जानकारी मिली कि लड़कियों की लोकेशन ओरमांझी इलाके में पाई गई. इसके बाद, देर शाम पुलिस ने ओरमांझी में छापेमारी की, लेकिन लड़कियों का कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस द्वारा जांच जारी है और जल्द ही अपहृत लड़कियों को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश की जा रही है.
Also Read : पुलिस की हिरासत से भागने का किया प्रयास, सिपाही ने जान पर खेलकर पकड़ा
Also Read : LPG सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जानें अपने शहर में कितनी है कीमत
Also Read : श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट में भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, 32 दमकल गाड़ियां जुटीं
Also Read : आने वाले कुछ दिनों तक दिख सकता है मौसम का बदलता मिज़ाज
Also Read : BPSC री-एग्जाम की मांग, आज बंद रहेगा बिहार
Also Read : Rashifal, 12 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल