Dumka : दुमका में शनिवार देर शाम पिकनिक मना कर लौट रहे परिवार के साथ हादसा हो गया. यह हादसा दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर दासोरायडीह के पास हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गयी जिसमें एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य घायल हो गए. मृतकों कि पहचान कड़हलबिल निवासी संजय साह (55), उनकी पत्नी पूनम देवी (45), बेटी मुस्कान (22) और ऑटो चालक बिट्टू के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि संजय साह एक सीमेंट कारोबारी के यहां मैनेजर के रूप में काम करते थे. हादसे में उनके बेटे रौशन कुमार, साली सरिता देवी (नोनीहाट निवासी) और सरिता की 2 बेटियां नैन्सी और लवली घायल हुई है. इनमें से 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिये रेफर किया गया है.
परिजनों के अनुसार शनिवार को संजय साह अपने परिवार और साली के साथ मसानजोर घूमने गए थे. लौटते वक्त दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर उनके ऑटो की टक्कर एक धान लदे ट्रक से हो गई. हादसे में ट्रक ने ऑटो को काफी दूर तक घसीट दिया. ट्रक पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने सभी घायलों को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने संजय साह, उनकी पत्नी, बेटी और ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया.
Also Read : वंदे भारत स्लीपर को लेकर रेल मंत्री का दावा- 180 की स्पीड में एक बूंद पानी नहीं छलका
Also Read : BPSC आंदोलन में इस सुपरस्टार ने मारी एंट्री
Also Read : ससुराल में इस हाल में मिली Pregnant बहु
Also Read : JSSC-CGL पेपर लीक मामले में CID ने दर्ज की एक और FIR
Also Read : दिनदहाड़े युवक को मा’री गो’ली, फोन आने पर घर से निकला था बाहर
Also Read :आज नहीं चलेगी दुमका–रांची एक्सप्रेस, कई और ट्रेनें भी प्रभावित