रांची: अपर बाजार में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बुधवार को अपर बाजार श्रद्धानंद रोड के एक मार्केट में आग लग गई. यह आग एक इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स में लगी थी, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट भी हुआ. फिर इस शॉर्ट सर्किट ने बाहर के ट्रांसफार्मर को भी अपनी चपेट में ले लिया और ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई. देखते ही देखते आग मार्केट की तरफ फैलने लगी. हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत अपने-अपने प्रतिष्ठानों से फायर सेफ्टी यंत्र निकाल कर आग पर काबू पाया. ]
सूचना मिलते ही थोड़े ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. अपर बाजार में जिस जगह आग लगी थी, उसके ठीक बगल में अनीता साड़ी का गोदाम था. अगर आम लोगों ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो आग गोदाम तक पहुंच सकती थी. हालांकि लोगों ने आनन-फानन में फायर सेफ्टी यंत्र के माध्यम से आग को गोदाम तक पहुंचने से रोका. वहीं, मार्केट से सटे सड़क पर जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी. उसके आसपास कई वाहन खड़े थे, आग लगते देख सभी अपने-अपने वाहनों को लेकर वहां से बड़ी मुश्किल से भागे.
रांची का अपर बाजार बेहद संगीन इलाका है. इस इलाके में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित है. ऐसे में अगर आग भयावह रूप लेती तो अग्निशमन वाहनों को भी आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता और स्थिति बेहद खराब हो सकती थी. हालांकि, स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद पहुंची रांची पुलिस और अग्निशमन विभाग के प्रयास से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.