रांची: गौ तस्करी के लिए आजकल हजारीबाग रेंज चर्चा का विषय बना हुआ है. बने भी न क्यों? इस पूरे रेंज के एक आईपीएस इस खेल में तस्करों का साथ दे रहे है. इसका खुलासा झारखंड राज्य पशु बिक्रेता संघ के अध्यक्ष महावीर सिंह यादव ने जोहार लाइव के समक्ष किया है. संघ के अध्यक्ष का कहना है कि इस पूरे रेंज में एक आईपीएस प्रत्येक माह 25 लाख की गाढ़ी कमाई सिर्फ गौ तस्करी से कर रहे है. मोटी रकम के एवज में कंटेनर, ट्रकों में भर भर कर गौ को बिहार से झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल में खपाया जा रहा है. यह पूरा खेल जीटी रोड पर रात्रि के समय चल रहा है. झारखंड पुलिस के अधिकारियों को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है.
करोड़ों-करोड़ में प्रत्येक गाड़ी को खपाया जा रहा है बंगाल में
संघ के लोगों का कहना है कि गौ तस्करी में झारखंड में बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है. यह गिरोह झारखंड के सीमावर्ती इलाके में सिर्फ लाइजनिंग का काम करता है. इस पूरे खेल में वर्दी से लेकर सफेदपोश भी संलिप्त है. इतना ही नहीं, संघ का यह भी कहना है कि सीमावर्ती इलाके में गाड़ी किसी कारणवश पकड़ाने की स्थिति में मैनेज पल भर में किया जाता है.
तस्करों से मिलकर दूध जानवरों की गाड़ी को रोका जा रहा सीमा पर
गौ तस्करी के पूरे खेल में वर्दी की भागीदारी संदिग्ध प्रतीत होता नजर आ रहा है. महावीर सिंह का कहना है कि गौ तस्करों से मिलकर वर्दीधारी पुलिस अधिकारी दूध जानवरों की गाड़ी को सीमा पर रुकवा रही है. झारखंड में दूध जानवरों को रोककर तस्करों के बड़े-बड़े कंटेनरों को पश्चिम बंगाल की ओर पार करवाया जाता है. कई बार पुलिस मुख्यालय तक को इसकी जानकारी देने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है. इस मामले में जल्द मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, डीजीपी अजय कुमार सिंह से मिलेंगे और पूरे खेल में संलिप्त आईपीएस अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत करेंगे.