सरायकेला: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झामुमो से अलग होकर एक नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत की है और पिछले तीन दिनों से कोल्हान क्षेत्र में लगातार दौरे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का सिलसिला जारी रखा है. शनिवार को सरायकेला के टाउन हॉल में उनकी एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गई है, जिस पर प्रदेश भर के नेताओं की निगाहें टिकी हुई हैं.
चंपाई सोरेन, जिन्होंने हाल ही में झामुमो से किनारा कर लिया है, अब नए संगठन की स्थापना की दिशा में काम कर रहे हैं. शुक्रवार को गम्हरिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति में भविष्य की तस्वीर जल्द ही स्पष्ट हो जाएगी. शनिवार को सरायकेला में आयोजित सभा में जिले भर से चंपाई के समर्थकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है.
झामुमो से अलग होने के बाद, चंपाई सोरेन के साथ साये की तरह जुड़े झामुमो जिला कमेटी के नेताओं ने भी उनसे दूरी बना ली है. जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो की टीम के नेता अब चंपाई के साथ नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि, सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम की जिम्मेदारी विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने संभाली है. आदित्यपुर नगर कमेटी के अध्यक्ष दीपक मंडल भी चंपाई के कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.
इसके अतिरिक्त, 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गम्हरिया के रापचा में आयोजित कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना में शामिल होंगे. झामुमो जिला अध्यक्ष ने दावा किया है कि पूरे कोल्हान से हजारों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बनाएंगे.