गुमला : जिले के बसिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक बुजुर्ग की बिजली पोल से टकराकर मौत हो गई. बसिया पुलिस प्रशासन द्वारा शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बसिया थाना क्षेत्र के लोटवा गिरजा टोली निवासी 60 वर्षीय निर्मल केरकेटा बसिया बाजार में केला बेचने गए थे. शाम करीब 6 बजे वह अपनी टीवीएस लूना पर सवार होकर बाजार से घर लौट रहे थे. तभी संतुलन खोकर बसिया प्लस टू स्कूल के पास बिजली पोल से टक्कर हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में बसिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बसिया पुलिस प्रशासन द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Also Read: झारखंड में यहां खूब चले लाठी-डंडे, चमकीं तलवारें; एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल