रांची के खलारी में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई। मृतक की पहचान बहेरगढ़ा टोला निवासी एतवा उरांव की 20 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी के रूप में हुआ है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया है। नाराज ग्रामीण सड़क जामकर मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
त्यक्षदर्शियों ने बताया कि महाप्रबंधक कार्यालय के आगे बंद बीओसी खदान के पास युवती सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने युवती को अपने चपेट में ले लिया। इसमें मौके पर ही युवती की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। ग्रामीण मृतक के आश्रित को ग्यारह लाख रुपया मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
11 लाख रुपए मुआवजा की कर रहे हैं मांग
सड़क जाम होने से अशोका परियोजना का कोयला ढुलाई पूरी तरह बाधित हो गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता नागेश्वर महतो ने कहा कि मृतक के आश्रित को 11 लाख रुपए और रोजगार का आश्वासन जब तक नहीं मिलेगा तब तक सड़क जाम रहेगा।