रांची : CPI(M) ने अपना 98वां स्थापना दिवस अल्बर्ट एक्का चौक स्थित कार्यालय में धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड बाबूलाल झा ने झंडातोलन कर किया. शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी गई.
कामरेड कानन राजेंद्र, महावीर मांझी जग लाल सिंह, वासुदेव आचार्य के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि किसान, मजदूरों के हक और अधिकार के संघर्ष के लंबे अनुभव लिए कम्युनिस्ट पार्टी आज भी आंदोलन के मैदान में है. आने वाले दिनों में इस देश को तानाशाह से बचाने, लोकतंत्र संविधान एवं आजादी को बचाने की बड़ी चुनौती है. 2024 में बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में मिलजुल कर चुनाव लड़ने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार संगठन को मजबूत बनाने और जन संघर्ष को तेज करने के लिए प्रयासरत है. पुराने साथियों के शहादत एवं बलिदान के बल पर आने वाले दिन में सारे चुनौतियों को स्वीकार करते हुए देश को तानाशाह से बचाने के लिए संकल्पित है.
प्रोफेसर मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ने बहुत सारी कुर्बानियां देकर इस देश को सींचा है. लंबे संघर्ष के अनुभव कम्युनिस्टों का है, लेकिन आज की स्थिति में संप्रदायवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई को लड़ना होगा. वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता बाबूलाल झा ने कम्युनिस्ट पार्टी के बीते दिनों के इतिहास और आने वाले चुनौतियों पर कहा कि दुआओं को आगे आने की जरूरत है. आने वाली पीढ़ी को मजबूत तरीके से सामने वाले दुश्मन से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.
एटक के राज्य सचिव अशोक यादव ने संबोधित करते हुए किसान मजदूर की एकता उनके संघर्ष को जारी रखना, किसान मजदूर के हक अधिकार को हिफाजत के लिए संयुक्त आंदोलन चलाने पर जोर दिया. सभा को कई वरिष्ठ साथियों ने संबोधित किया. सभा के समापन के बाद सबसे वरिष्ठ साथी पीके गांगुली को मजदूर नेता लाल देव सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. 48 वर्षों से पार्टी के संघर्ष में शामिल अम्रुल्लाह अंसारी को भारतीय जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही साथी भानु चौधरी को भी सम्मानित किया गया.
स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सीपीआई के राज्य पदाधिकारी ने कहा कि स्थापना दिवस पार्टी पूरे देश भर में मे मना रहा है. आज के परिपेक्ष में संप्रदायवाद एक प्रकार से चुनौती बनी हुई है और इसे पूरा देश प्रभावित होता दिख रहा है. इसी संप्रदायवाद से किस प्रकार से निपट जाए इस विषय में गहन विचार मंथन स्थापना दिवस के अवसर पर किया जा रहा है. देश में शासित सांप्रदायिक शक्तियां को सत्ता से किस प्रकार बेदखल किया जाए इस विषय पर भी हम सब मंथन कर रहे हैं.
वहीं सीपीआई के कार्यालय सचिव ने बताया कि अब तक के राजनीतिक सफर पर कार्यक्रम के दौरान चर्चा की जा रही है और पार्टी के मूल उद्देश्य साम्राज्यवाद के खिलाफ पार्टी का स्थापना हुआ. उस उद्देश्य को किस प्रकार से आगे लेकर चलें इस विषय पर भी हम सब कटिबंध होंगे.
स्थापना दिवस समारोह में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक जिला सचिव अजय कुमार सिंह मिथिलेश कुमार सिंह डॉ राजेंद्र चौधरी, ऊषा श्रीवास्तव, सुनील साह, राजेंद्र रविदास, मनोज ठाकुर, इम्तियाज अहमद खान, नीरज सिंह, कृष्ण वर्मा, श्यामल मलिक इशाक अंसारी, तार सिंह, फरजाना, तंजीला, लक्ष्मी महतो, कलम रशीदी सचिदानंद मिश्रा रामचंद्रन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें: आपसी विवाद के कारण कारीपानी रोड सेल बंद, मजदूरों के सामने भुखमरी की नौबत