रांची : झारखंड में दर्जनों पुलिस उपाधीक्षकों व एसडीपीओ का तबादला-पदस्थापन किया गया है. इसकी अधिसूचना गृह, कारा एवम आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी कर दी गई है. बता दें कि बिना हस्ताक्षर प्रशिक्षु आईपीएस समेत डीएसपी की ट्रांसफर लिस्ट वायरल हो रही थी. जिसपर गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है. बिना हस्ताक्षर वाले तबादले की पीडीएफ वायरल मामले को गृह विभाग के अधिकारी ने गंभीरता से लिया था. अधिसूचना के अनुसार शिवाशीष सहायक पुलिस अधीक्षक परीक्ष्यमान हजारीबाग को अगले आदेश तक अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया जाता है. वहीं ऋत्विक श्रीवास्तव सहायक पुलिस अधीक्षक परीक्ष्यमान राँची को अगले आदेश तक अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी देवघर के पद पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा पारस राणा सहायक पुलिस अधीक्षक परीक्ष्यमान चाईबासा को अगले आदेश तक अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि राकेश सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक परीक्ष्यमान जामताड़ा को अगले आदेश तक अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विश्रामपुर बनाया गया है. रतिमान सिंह पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा झारखण्ड रांची को स्थानांतरिकत करते हुए अगले आदेश तक अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बुण्डू के पद पर पदस्थापित किया गया है.