नई दिल्ली : रूस के कजान शहर में एक भीषण ड्रोन हमला हुआ है, जिसने अमेरिका के 9/11 हमले की याद ताजा कर दी है. इस हमले में कजान की तीन गगनचुंबी इमारतों को निशाना बनाया गया है. हमले के बाद सोशल मीडिया पर इस हमले की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि ड्रोन इमारतों से टकराकर विस्फोट कर रहे हैं.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने किया यह दावा
रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि कजान के ऊपर उड़ रहे एक यूक्रेनी ड्रोन को रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया है. वहीं, कजान के मेयर ऑफिस ने पुष्टि की है कि इस हमले के कारण तीन जिलों सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की में आग लग गई है. इन जिलों में स्थित इमारतों में आग लगी, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल मदद दी जा रही है. प्रभावित लोगों को भोजन और शरण दी जा रही है और जरूरी सेवाएं जारी रखी गई हैं.
ऐसे चर्चा में आया था कजान शहर
कजान शहर में हुए इस हमले की विशेष अहमियत इस कारण है कि इसी साल कजान में 16वां ब्रिक्स सम्मेलन हुआ था, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, मिस्र और इथियोपिया को नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया था. इस हमले की गंभीरता और उसके परिणामों को लेकर पूरी दुनिया में चिंता जताई जा रही है और इसे 9/11 हमले जैसा बताया जा रहा है.
https://x.com/SputnikInt/status/1870362947546939722