रांची : झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से पहले पलामू पुलिस ने मेदिनीनगर में एक होटल पर छापेमारी की, जिसमें बिहार के एक व्यक्ति के पास से करीब 90 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. यह राशि 500-500 के नोटों में थी और लगभग 100 बंडल में बंटी हुई थी.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई परीक्षा के संदर्भ में होटल और गेस्ट हाउस में की गई छापेमारी के दौरान की गई. बरामद व्यक्ति ने खुद को स्वर्ण व्यवसायी बताया है, और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चल रही इस कार्रवाई में आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है. छापेमारी का उद्देश्य परीक्षा से जुड़े संभावित अनियमितताओं को रोकना है.
Also Read: JSSC CGL एग्जाम आज से, 21 व 22 सितंबर को 5:30 घंटे मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद