रांची: बीआईटी में पढ़ाई करना किसी भी छात्र का सपना होता है. लेकिन कुछ पैसों के अभाव में युवाओं का सपना अधूरा रह जाता है. पश्चिम सिंहभूम के एक ऐसे ही छात्र के पास एडमिशन के लिए 9 हजार रुपए कम पड़ रहे थे. जिससे कि उसका एडमिशन बीआईटी सिंदरी में नहीं हो पा रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद सीएम हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद पश्चिमी सिंहभूम के आदिवासी छात्र संजीव कुमार कर्मा का नामांकन बीआइटी सिंदरी में हो गया. संजीव का नामांकन कराने का आदेश उन्होंने उपायुक्त धनबाद को दिया था. मुख्यमंत्री को सूचित करते हुए उपायुक्त धनबाद ने बताया कि छात्र संजीव कुमार कर्मा का नामांकन बीआईटी सिंदरी में करा दिया गया है.
यह है मामला
मुख्यमंत्री को बताया गया कि पश्चिमी सिंहभूम निवासी आदिवासी छात्र संजीव कुमार कर्मा का नामांकन महज नौ हजार रुपये के अभाव में नहीं हो पाया. काउंसिलिंग में उसे बीआइटी सिंदरी में आइटी ब्रांच आवंटित हुआ था. लेकिन नामांकन के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. वह कई दिनों से संस्थान का चक्कर लगा रहा है. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त धनबाद को अविलंब एडमिशन में सहायता पहुंचाते हुए सूचित करने का आदेश दिया था.