रांची: झारखंड स्टेट आरोग्य सोसायटी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज में गड़बड़ी करने पर 78 हॉस्पिटलों को योजना से बाहर कर दिया गया है. वहीं ढाई सौ हॉस्पिटलों को शोकॉज किया गया है. इसके अलावा 4 हॉस्पिटल को योजना से सस्पेंड कर दिया गया है. बाहर किए जाने वाले हॉस्पिटल्स में रांची के नौ हॉस्पिटल शामिल हैं. इसके साथ ही 89 अस्पतालों से लगभग 99.65 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है.
बता दें कि भारत सरकार के नियम अनुसार आयुष्मान योजना के तहत इन पैनल हॉस्पिटल 6 महीने तक अगर मरीज का इलाज नहीं करते हैं तो वह स्वतः बाहर हो जाएंगे. इसी के तहत रांची के 9 हॉस्पिटल पैनल से बाहर हुए हैं.
1.22 करोड़ आयुष्मान कार्ड धारक
झारखंड में अब तक 1.22 करोड़ लाभुकों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया है. जिसमें से 17.5 लाख लाभुकों को इलाज की सुविधा मिली. इसके लिए 1946 करोड़ क्लेम लिया है. विगत एक माह में गंभीर बीमारियां जैसे कैंसर के 1525, किडनी के 1109, हार्ट के 163 एवं न्यूरोलाजी के 77 मरीजों का योजना के तहत इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
पैनल से बाहर रांची के हॉस्पिटल
एसक्लप्लस सेंटर फॉर मेडिकल साइंसेज बुद्धिस्ट मिशन, कोटा केयर आई हॉस्पिटल, हेल्थ प्वांइट हॉस्पिटल, कश्यप नर्सिंग होम, मादी मेमोरियल हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, सरजू नर्सिंग होम, श्री सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, स्वास्तिक ईएनटी सेंटर को पैनल से बाहर किया गया है.
इसे भी पढ़ें: भांजे ने मामा को दाग दी गोली, तीन महीना पहले हुई थी शादी