ट्रेंडिंग

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में आज 9 नामों पर लगेगी मुहर

दिल्ली :  कांग्रेस की CEC की बैठक दिल्ली में सोमवार देर शाम को हुई. इस बैठक में कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर उम्मीदवारों पर मंथन किया गया. इनमें राजस्थान की करीब 13 सीटों पर चर्चा हुई है. जिनमें करीब 9 से 10 सीटों पर CEC की बैठक में उम्मीदवारों को लेकर नाम फाइनल होने की चर्चा है. कयास हैं कि मंगलवार शाम तक कांग्रेस राजस्थान को लेकर भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.

बहरहाल, बीजेपी ने अपनी पहली सूची में राजस्थान की 15 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. वहीं, कांग्रेस अभी तक कोई नाम घोषित नहीं कर पाई. सोमवार को दिल्ली में हुए कांग्रेस की CEC की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी के मौजूदगी में राजस्थान की करीब 13 सीटों पर गहन मंथन किया गया. इनमें करीब 9 से 10 सीटों पर नाम लगभग तय हो चुके हैं. अब उम्मीद है कि मंगलवार शाम तक कांग्रेस अपनी यह सूची जारी कर सकती है.

सूत्रों की माने तो, अशोक गहलोत के लिए एक अच्छी खबर है कि उनके बेटे वैभव गहलोत को लेकर पार्टी हाई कमान ने हरी झंडी दे दी है. चर्चा है कि पार्टी ने वैभव को जालौर सिरोही से चुनाव टिकट लगभग तय कर दिया है. उधर, जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा का नाम फाइनल होने की चर्चा हैं. इसी तरह चूरू लोकसभा से राहुल कस्वां का टिकट फाइनल हो चुका है. टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस देवली उनियारा के विधायक हरीश मीणा को टिकट देने का मन बना चुकी है. अब कांग्रेस राजस्थान की 9 से 10 सीटों को लेकर मंगलवार शाम तक सूची जारी कर सकती है.

इसी तरह झुंझुनू से ब्रजेन्द्र ओला, अलवर से ललित यादव, बीकानेर से गोविंद मेघवाल, झालावाड़ बारां से प्रमोद जैन (भाया), भरतपुर संजना जाटव और चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना के टिकट लगभग फाइनल माने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार दो से तीन सीटों को कांग्रेस ने होल्ड पर रखा है. इसके पीछे का कारण यहां कांग्रेस का गठबंधन पर विचार चल रहा है. इनमें नागौर से आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल और सीकर, श्रीगंगानगर सीट पर भी गठबंधन पर चर्चा के चलते होल्ड पर रखा गया है. बैठक में केसी वेणु गोपाल, अमृता धवन, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा, मुकुल वासनिक, काजी निजामुद्दीन, अंबिका सोनी समेत का नेता उपस्थित थे.

उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस अपनी पहली सूची में राजस्थान की करीब 9 से 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. इसमें जालौर-सिराही, झुंझुनूं, कोटा, अलवर, बारां-झालावाड़, चित्तौड़गढ़, टोंक, जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर की सीटों को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती हैं.

Recent Posts

  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

1 hour ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

1 hour ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

1 hour ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

2 hours ago
  • मनोरंजन

कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद सिद्धिविनायक मंदिर में लिया आशीर्वाद

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…

2 hours ago
  • राजनीति

दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग की आवाज़ें दबाई जाती है: राहुल गांधी

नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…

3 hours ago

This website uses cookies.