दिल्ली :  कांग्रेस की CEC की बैठक दिल्ली में सोमवार देर शाम को हुई. इस बैठक में कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर उम्मीदवारों पर मंथन किया गया. इनमें राजस्थान की करीब 13 सीटों पर चर्चा हुई है. जिनमें करीब 9 से 10 सीटों पर CEC की बैठक में उम्मीदवारों को लेकर नाम फाइनल होने की चर्चा है. कयास हैं कि मंगलवार शाम तक कांग्रेस राजस्थान को लेकर भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.

बहरहाल, बीजेपी ने अपनी पहली सूची में राजस्थान की 15 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. वहीं, कांग्रेस अभी तक कोई नाम घोषित नहीं कर पाई. सोमवार को दिल्ली में हुए कांग्रेस की CEC की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी के मौजूदगी में राजस्थान की करीब 13 सीटों पर गहन मंथन किया गया. इनमें करीब 9 से 10 सीटों पर नाम लगभग तय हो चुके हैं. अब उम्मीद है कि मंगलवार शाम तक कांग्रेस अपनी यह सूची जारी कर सकती है.

सूत्रों की माने तो, अशोक गहलोत के लिए एक अच्छी खबर है कि उनके बेटे वैभव गहलोत को लेकर पार्टी हाई कमान ने हरी झंडी दे दी है. चर्चा है कि पार्टी ने वैभव को जालौर सिरोही से चुनाव टिकट लगभग तय कर दिया है. उधर, जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा का नाम फाइनल होने की चर्चा हैं. इसी तरह चूरू लोकसभा से राहुल कस्वां का टिकट फाइनल हो चुका है. टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस देवली उनियारा के विधायक हरीश मीणा को टिकट देने का मन बना चुकी है. अब कांग्रेस राजस्थान की 9 से 10 सीटों को लेकर मंगलवार शाम तक सूची जारी कर सकती है.

इसी तरह झुंझुनू से ब्रजेन्द्र ओला, अलवर से ललित यादव, बीकानेर से गोविंद मेघवाल, झालावाड़ बारां से प्रमोद जैन (भाया), भरतपुर संजना जाटव और चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना के टिकट लगभग फाइनल माने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार दो से तीन सीटों को कांग्रेस ने होल्ड पर रखा है. इसके पीछे का कारण यहां कांग्रेस का गठबंधन पर विचार चल रहा है. इनमें नागौर से आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल और सीकर, श्रीगंगानगर सीट पर भी गठबंधन पर चर्चा के चलते होल्ड पर रखा गया है. बैठक में केसी वेणु गोपाल, अमृता धवन, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा, मुकुल वासनिक, काजी निजामुद्दीन, अंबिका सोनी समेत का नेता उपस्थित थे.

उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस अपनी पहली सूची में राजस्थान की करीब 9 से 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. इसमें जालौर-सिराही, झुंझुनूं, कोटा, अलवर, बारां-झालावाड़, चित्तौड़गढ़, टोंक, जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर की सीटों को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती हैं.

Share.
Exit mobile version