हिमाचल प्रदेश: सिरमौर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. शिलाई उपखंड में टिम्बी बकरास मार्ग पर एक जीप के खाई में गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये जीप बरातियों से भरी थी और बकरास जा रही थी. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और लोगों को बचाने का प्रयास किया. हालांकि हादसा इतना भीषण था कि अधिकतर यात्रियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार बरातियों को लेकर एक जीप चडेऊ से बकरास की तरफ जा रही थी. तेज रफ्तार के चलते पशोग नामक एक जगह पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप सड़क से उतर कर खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
जीप में सवार अधिकतर युवा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि जीप में अधिकतर युवा ही सवार थे और प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि तेज रफ्तार के चलते चालक ने जीप से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण ये हादसा हुआ है. वहीं पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर के अनुसार 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोग गंभीर तौर पर घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मृतकों के परिजन को 4 लाख मुआवजा
हादसे के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है. ठाकुर ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करने और घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की भी घोषणा की है.
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.