Joharlive Team
पाकुड़। वन विभाग की टीम ने ऊंट की तस्करी में शामिल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग ने ट्रक में लदे 15 ऊंट को भी जब्त किया है. उक्त जानकारी रेंजर अनिल कुमार सिंह ने दी।
रेंजर ने बताया कि जिला मुख्यालय के वन चेक नाका के निकट एक ट्रक को रोका गया और जब इसकी जांच की गई तो उसमें 15 ऊंट लदा पाया गया। उन्होंने बताया कि जब इसकी कागजात की मांग की गई तो वे नहीं दिखा पाए. रेंजर ने बताया कि वन विभाग की टीम ने ट्रक चालक, खलासी और एक अन्य मजदूर को गिरफ्तार किया।
इसी दौरान एक मारुति में 6 लोग, जब्त ऊंट, गिरफ्तार चालक, खलासी और मजदूर को छुड़ाने के लिए रिश्वत देने का प्रयास कर रहे थे। तस्करी और घूस देने के आरोप में 6 और लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी ऊंट को वन विभाग के कैंपस में रखा गया है और पशु चिकित्सकों से इसका इलाज कराया जाएगा।
रेंजर ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्करों, चालक और खलासी से पूछताछ की जा रही है और उसके बाद आगे की कार्रवाई विधि सम्मत की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि हरियाणा से ऊंट को लाया जा रहा था और उसे पश्चिम बंगाल के मालदा जिला पहुंचाया जाना था।