Joharlive Team
राँची। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नामकुम के रामपुर रिंग रोड से 25 लाख का गांजा सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी की भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने रामपुर रिंग रोड पर जांच अभियान चलाया. जांच के क्रम में पुलिस ने एक पीकअप वैन को रोका . पिकअप वैन में जांच किया तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। गिरफ्तार लोगों में विवेक कुमार पिता लक्ष्मण देव सिंह, बंटी कुमार साहू, पिता आदित्य साहू, चुटिया, शशि कांत महतो पिता राजू महतो, लोहरदगा, नीतेश कुमार ,पिता कुलेश्वर साव, चतरा, सुमित कुमार महतो पिता गौरी महतो लोहरदगा, सोहराब अंसारी पिता रुस्तम अंसारी, लोहरदगा, मुन्ना रे पिता बनारस रे, सारण ,बिहार ,रमन कुमार पिता नागेंद्र महतो, सारण बिहार एवं मोहम्मद जमुदीन पिता शेख खलील मुजफ्फरपुर जिला बिहार शामिल थे।