Joharlive Team
रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर के समीप बिरसा सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप में अपराधियों ने हथियार के बल पर 9.24 लाख रुपये डकैती कर फरार हो गए है। अपराधियों ने विजयादशमी की रात करीब 9.30 बजे घटना को अंजाम दिया है। 5 से 6 की संख्या में पहुंचे अपराधी पेट्रोल पंप से लाखों रुपये लेकर रिंगरोड की तरफ भाग गए। हालांकि, पेट्रोल पंप में डकैती के बाद पुलिस को सूचना देना जरूरी न समझते हुए पंप से पेट्रोल की बिक्री की जाने लगी। नगड़ी पुलिस को घंटों बाद डकैती की सूचना पंप मालिक की तरफ से मिली। जिसके बाद नगड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की। सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा, नगड़ी थाना प्रभारी संतोष पांडेय, इंस्पेक्टर अनिल द्विवेदी समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पेट्रोल पंप कर्मी से पूरे मामले की जानकारी ली गयी है। इधर, ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा ने कहा कि पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है। अपराधियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज जांच किया जा रहा है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा किया जायेगा।
बैंक बंद होने से पंप में पड़ा था लाखों रुपये
पुलिस के अनुसार दुर्गा पूजा में दो दिन बैंक बंद होने के कारण पंप का लाखों रुपये पंप में लाखों रुपये रखा हुआ था। विजयादशमी की रात हथियार बंद अपराधी पेट्रोल पंप में पहुंचे। इसके बाद पहले पंप कर्मी को हथियार के बल पर कब्जे में लिया। फिर पंप कर्मी की मदद से कैश काउंटर तक पहुंचा है। अपराधी ने काउंटर समेत आलमीरा में रखा सारा पैसा लूट कर मौके से भाग गया। हालांकि, पेट्रोल पंप में डकैती करने से पूर्व सभी कर्मचारी को एक कमरे में बंद कर दिया था। जबकि, घटना के कई घंटे बाद पुलिस को सूचना भी दी गयी थी।
पेट्रोल पंप में नही लगा है सीसीटीवी कैमरा
अपराधियों में जिस पेट्रोल पंप में डकैती की घटना को अंजाम दिया है, उसमें एक भी सीसीटीवी कैमरा नही लगा हुआ है। पुलिस जांच करने पेट्रोल पंप पहुंची, तो खुलासा हुआ। रांची पुलिस अब अपराधियों के भागने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधी की पहचान किया जा सकें। हालांकि, इससे पूर्व नगड़ी पुलिस की ओर से पेट्रोल पंप मालिक को कई बार सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए बोला गया था।