लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड मुख्यालय निवासी मुकेश साहू की पुत्री रानी कुमारी से लॉटरी निकालने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 86 हजार 600 सौ रुपए की ठगी कर ली। जिसके बाद पीड़ित रानी कुमारी ने सेन्हा थाना पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सेन्हा थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि रानी कुमारी के आवेदन पर भादवि की धारा 419, 420 एव 66 (सी) 66 (डी) आईटीसी एक्ट के तहत 19 जुलाई 2022 को सेन्हा थाना कांड संख्या 71/22 में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
इधर पीड़िता रानी कुमारी ने सेन्हा थाना पुलिस को दिए आवेदन में स्पष्ट किया है कि 14 जुलाई को मेरे मोबाइल पर फोन नंबर 9523937254 से मनीष कुमार नामक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि कोरोना संक्रमण काल में कोरोना वैक्सीन लेने पर आपको लाटरी में 1.25 लाख रुपया एवं स्कूटी वाहन निकला है। ऐसे में गूगल पेय संख्या 6204716681 में 3100 रुपया डाल दीजिए। उसके बाद पुनः 9800 रुपया कर दो बार मांग किया गया। फिर 15 जुलाई को 20550 रुपया एवं 17350 रुपया मांग और 16 जुलाई को 20500 रुपए की मांग पर कुल 86600 रुपया का भुगतान कर दिया गया। इन सभी बातों को जब अपने भाई को बताएं तो कहा कि तुम से ठगी किया है, कोई लॉटरी नहीं निकला है।
भाई की बात सुनने के बाद पीड़िता रानी कुमारी ने सेन्हा थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज करा दी है। जिसके बाद इस मामले को लेकर सेन्हा थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।