Joharlive Team

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 59 लाख को पार कर गई है। वहीं, इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 48 लाख को पार कर गई है। कोरोना के मामलों में हर दिन इजाफा तो दर्ज किया जा रहा है, लेकिन इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 85,362 नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, इस दौरान 1,089 लोगों की इस खतरनाक वायरस के चलते मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 59,03,933 हो गई है। 

वहीं, देश में वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 9,60,969 है। इसके अलावा इस वायरस को अब तक 48,49,585 लोगों ने मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। इस वायरस के चलते देश में 93,379 लोगों की मौत हुई है। 

Share.
Exit mobile version