रांची : कोल इंडिया (Coal India) और उसकी सहायक कंपनियों के कामगारों को इस वर्ष 85 हजार रुपये बोनस मिलेगा. 8 अक्‍टूबर को दिल्ली में हुई बैठक में यूनियन और प्रबंधन के बीच सहमति बनी. समझौते के मुताबिक बोनस का पेमेंट 21 अक्‍टूबर से पहले कर दिया जाएगा.
बैठक यूनियन की तरफ से बीएमएस के सुधीर एच घुरदे और मजरूल हक अंसारी, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय और शिवकांत पांडेय, एटक के रमेंद्र कुमार और सीटू के डीडी रामानंदन इसमें शामिल हुए. कोल इंडिया चेयरमैन वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से शामिल हुए. वर्ष, 2022 में कामगारों को 76,500 रुपये बोनस मिला था.

वर्ष, 2023 में 85 हजार रुपये रुपये मिलेगा. इस हिसाब से कामगारों के बोनस में 8,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस समझौते से कोल इंडिया, उसकी सहायक कंपनियों और एससीसीएल में कार्यरत साढ़े तीन लाख से अधिक कामगारों को फायदा मिलेगा.

अब तक मिला बोनस

2014-40.000
2015-48.500
2016-54.000
2017- 57.000
2018-60.500
2019-64.700
2020-68.500
2021-72.500
2022-76.500
2023-85.000

Share.
Exit mobile version