Joharlive Desk

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,347 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 1,085 लोगों ने जान गंवाई है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56,46,011 है। इसमें से 9,68,377 सक्रिय मामले हैं और वर्तमान में इनका इलाज जारी है। 

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 45,87,614 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, अब तक 90,020 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। 

Share.
Exit mobile version