वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद इलाके में 8 साल की बच्ची की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. बुधवार सुबह बच्ची का अर्धनग्न शव बहादुरपुर प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री के अंदर प्लास्टिक की बोरी में मिला. बच्ची के शव पर चोट और खून के निशान थे, और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे. बच्ची मंगलवार शाम घर से मच्छर भगाने की क्वाइल लेने निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल सका. बुधवार सुबह प्राइमरी स्कूल परिसर में बच्ची का शव मिलने की सूचना पर परिवार और पुलिस मौके पर पहुंचे. शव को देखकर परिजन रोने-बिलखने लगे. मौके पर पहुंचे काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने कहा कि सभी सबूतों की जांच की जा रही है. पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस दर्ज कर कातिलों की तलाश शुरू कर दी है.