सिमडेगा: जिले में एकबार फिर सर्पदंश से एक मौत हो गई. घटना कुरडेग प्रखंड की है. जहां सांप के काटने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची खेल रही थी.
जिले में एक बार फिर से सर्पदंश की घटना घटी है. इसबार सर्पदंश की शिकार बनी है एक 8 साल की मासूम बच्ची. कुरडेग प्रखंड के बड़कीबिऊरा गांव में यह घटना घटी है. बच्ची का नाम प्रियंका है. वो घर के पास ही खेल रही थी. तभी जहरीले सांप ने उसे काट लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.
सांप काटने के बारे में वो अपने परिजनों को नहीं बता पाई. जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई. उसकी सांस उखड़ने लगी. जब तक घरवालों ने उसकी हालत को देखा, तब तक उसकी हालत काफी खराब हो चुकी थी. घरवाले उसे आनन-फानन में कुरडेग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद घरवालों को रो-रो कर बुरा हाल है.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर कुरडेग थाना प्रभारी मुन्ना रब्बानी दल-बल के साथ वहां पहुंचे. घटना की पूरी जानकारी ली. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया.