गिरिडीह। देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खोटा गांव में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से आठ वर्षीय विकास बेशरा की मौत हो गई। दूसरे दिन शुक्रवार को उसका शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम देवरी के भेलवाघाटी थाना इलाके के खोटो गांव में रातु बेसरा का आठ वर्षीय बेटा विकास खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार रात गड्ढे में उसका शव मिला।