जामताड़ा : गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय 17 वीं राज्यस्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के दुसरे दिन आठ जिलों की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं. इस राज्यस्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 19 जिला की टीम ने कब्बड्डी में दम खम दिखाया. हालांकि, बोकारो, ईस्ट सिंहभूम, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, हजारीबाग, गढ़वा, गिरिडीह ने कबड्डी के बेहतरीन दांव पेंच से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. शनिवार देर शाम को क्वार्टर फाइनल की प्रतियोगिता जारी थी. खबर लिखे जाने तक क्वार्टर फाइनल के परिणाम घोषित नहीं हो पाये थे.
बताते चलें कि कबड्डी संघ के महासचिव विपिन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामदास दयानंद के द्वारा खेल से पुर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को शुरू करवाया. रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन होगा. 17 वीं राज्यस्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो जायेगा. इस प्रतियोगिता के दरम्यान नवनीत सोनू, आशा कुमारी, बेबी कुमारी, रोजलीन मिंज, प्रमोद कुमार, महेंद्र साहू, हैदर हुसैन, महावीर कुमार, संजय भगत, प्रियव्रत परमेश, जगदीश कुमार, आलोक कुमार, करुणा मरांडी, लीना बाउरी, प्रियंका हेंब्रम ने कबड्डी मैच के दौरान रेफरी की भूमिका निभाई.