Raipur : छत्तीसगढ़ में नए साल के अवसर पर एक बड़ा नक्सली खूनी हमला हुआ. शनिवार और रविवार को अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर के बाद सोमवार को वापस बेस कैंप लौट रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया. IED ब्लास्ट में डीआरजी के 8 जवान और वाहन के ड्राइवर शहीद हो गए.
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 6, 2025
अबूझमाड़ में शुरू हुआ था एनकाउंटर
चार जिलों – दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की DRG और बस्तर फाइटर्स की ज्वाइंट एक्शन फोर्स ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया गया और उनके शव बरामद किए गए. हालांकि, इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया. ऑपरेशन के दो दिन बाद, सोमवार को जवानों की वापसी के दौरान नक्सलियों ने हमला किया.
IED ब्लास्ट से हुआ बड़ा नुकसान
बीजापुर जिले में जवानों से भरी गाड़ी अंबेली के पास पहुंची थी, तभी दोपहर करीब 2:15 बजे एक जोरदार IED ब्लास्ट हुआ. इस हमले में 70 किलोग्राम के शक्तिशाली आईईडी का इस्तेमाल किया गया, जिससे गाड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि सड़क पर 10 फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा बन गया. इस हमले में डीआरजी के 8 जवान और ड्राइवर शहीद हो गए.
शहीद जवानों की हुई पहचान
शहीद जवानों की पहचान डीआरजी के हेड कांस्टेबल बुधराम कोरसा, कांस्टेबल पंडारू राम पोय, बामन सोढ़ी, दुम्मा मरकाम और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल सोमडू वेट्टी, सुदर्शन वेट्टी, सुबरनाथ यादव और हरीश कोरम के रूप में हुई है. ड्राइवर तुलेश्वर राणा भी इस हमले में शहीद हुए. शहीद जवानों का अधिकांश हिस्सा दंतेवाड़ा जिले का था, जबकि ड्राइवर जगदलपुर का निवासी था.
सीएम साय शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
घटना के बाद पूरे बस्तर संभाग में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में आज 7 जनवरी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 07 जनवरी को बीजापुर जिले के कुटरू में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री साय सवेरे 9.35 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10.50 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे…
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 6, 2025
Also Read: बिहार, बंगाल से लेकर दिल्ली तक कांपी धरती, तिब्बत था भूकंप का केंद्र
Also Read: जमानत के बाद भी जेल गये प्रशांत किशोर… जानिये क्यों
Also Read: रिलायंस ने पेश की नई एनर्जी ड्रिंक, ग्लूकोज और असली नींबू के रस की खूबियों से भरपूर