रांची: राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. स्पेशल ब्रांच के एडीजी मुरारीलाल मीणा मुख्यालय एडीजी होंगे. मीणा स्पेसल ब्रांच के एडीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. आईजी प्रोविजन प्रभात कुमार को स्पेशल ब्रांच के आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं, पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत अश्विनी कुमार सिन्हा को जैप-4 बोकारो, मो अर्शी को जैप-7 हजारीबाग का कमांडेंट बनाया गया है. जगुआर एसपी शैलेन्द्र कुमार वर्णवाल को जैप-9 साहिबगंज का कमांडेंट बनाया गया है. हटिया एएसपी विनीत कुमार को वायरलेस एसपी, रांची सीसीआर एएसपी रेशमा रमेशन को धनबाद का ग्रामीण एसपी और चक्रधरपुर एएसपी नाथूसिंह मीणा को जमशेदपुर का ग्रामीण एसपी बनाया गया है.
18 अक्टूबर को भी हुए थे प्रशासनिक फेरबदल
दो दिन पहले ही राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों का या तो विभाग बदला था या कई को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी थी. परिवहन सचिव के श्रीनिवासन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची के पद पर नियुक्त किया गया. वहीं, उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ खान आयुक्त झारखंड रांची के भी अतिरिक्त प्रभार दिए गए. अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव केके सोन को सचिव परिवहन विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
वहीं, अभियान निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन झारखंड उमाशंकर सिंह को स्थानांतरित करते हुए निदेशक भू अर्जन भू अभिलेख एवं परिमाप झारखंड रांची के पद पर नियुक्त किया गया. परियोजना निदेशक झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी रांची के पद पर पदस्थापित भुवनेश प्रताप सिंह को अपने कार्यों के साथ कार्यकारी निदेशक झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी रांची का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया. वाणिज्य कर आयुक्त आकांक्षा रंजन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक झारक्राफ्ट रांची के पद पर नियुक्त किया गया.