देवघर: देवघर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो खुद को सरकारी अफसर बात कर लोगों से साइबर ठगी करता था. इस सिलसिले में पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये साइबर अपराधी जसीडीह के रायडीह जंगल और सुजानी नर्सरी इलाके से लोगों को फोन कर ठगी का का गौरखधंधा चल रहे थे. पुलिस में के पास से 12 मोबाइल, 20 सिम और 4 एटीएम कार्ड किया है. फर्जी आईडी पर सारे सिम जारी हुए हैं, जो ठगी की जा रही थी.

ये हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम दास (जमुई), विनोद कुमार (जमुई), प्रमोद कुमार (चन्द्रमंडीह), नन्दन दास, रोहित कुमार (केनमनकाठी), बासुदेव कुमार, राजेन्द्र कुमार (शंकरी), होरिल कुमार ( देवीपुर) शामिल है. सभी आरोपियों पर कैश बैक का झांसा देकर ठगी करने का आरोप है.आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने साइबर एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

Share.
Exit mobile version